

चेन्नई। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही तमिलनाडु की राजनीति में नए परिवर्तन आना शुरू हो गया है। पार्टी में जहाँ पहले मुख्या बनने की होड़ थी अब वही पार्टी से बगावत कर नई पार्टी भी बनना शुरू हो गया है। एक समय था जब जयललिता के सामने किसी की नई पार्टी बनाने की हिम्मत नहीं थी।
दरअसल गुरुवार को तमिलनाडु की राजनीती में एक नई पार्टी का उदय हुआ। नई पार्टी किसी और ने नहीं बल्कि एआईएडीएमके के ही बागी नेता और आरकेनगर से निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरण ने अपनी नई पार्टी ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ शुरू की है। मदुरई में एआईएडीएमके के बागी विधायकों की मौजूदगी में दिनाकरण ने अपनी पार्टी चुनाव चिह्न और झंडा लॉन्च किया।
इस अवसर पर दिनाकरण ने दिवंगत जयललिता का खुद को असली उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि ‘ हम दो पत्तयों वाले चुनाव चिह्न को पाने की कोशिश करेंगे. इसके न मिलने तक हम चुनाह चिह्न कूकर का इस्तेमाल करेंगे।’