कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी का बयान


गांधी परिवार से आते हैं राहुल गांधी इसलिए सजा कम होनी चाहिए – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी 

राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि “जज पर कोई सवाल नहीं लेकिन जजमेंट में एरर है. यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है और कांग्रेस पार्टी जेपीसी की अपनी मांग पर अड़ी रहेगी.” वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी, इस फैसले से विपक्षी पार्टियों में जबरदस्त नाराजगी है और वह लामबंद हो रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की एकजुटता का वक्त है |

बता दें कि सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.”