

** तीसरी नजर के सहारे पुलिस थाना में कर्मचारियों की कमी**
फलोदी – शहर की पॉश कॉलोनी आदर्श नगर के सेक्टर नम्बर 2 के तीन घरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की 2 लाख के करीब नकदी, 95 मोबाईल, 25 तोला चांदी व सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए। घर वाले सुबह जब नींद से जागे तो ताले टूटे हुए देखने पर पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवाया।
आदर्श नगर में सेक्टर नम्बर 2 के मकान संख्या 244 में स्थित वीवो कम्पनी के होलसेल अधिकृत विक्रेता मातोश्री फर्म जिसके मालिक भोमराज पुत्र छंगानलाल बोहरा इसी मकान में ऊपर के हिस्से में रहते है और नीचे मोबाइल दुकान है यहां पर बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर
वीवो कंपनी के करीब 95 नग मोबाईल जिनकी कीमत 16,79,548 /- अक्षरे सोलह लाख उन्नसी हजार पांच सो अड़तालीस हजार रूपये है, सात नग स्मार्ट वॉच जिसमें बी टॉक स्मार्ट वॉच 4 नग तथा बियोंड 2 स्मार्ट वॉच 6 नग व मोबाईल एसेसरीज जिनकी कीमत करीब 72,292 /- अक्षरे बहतर हजार दो सो बराणु रूपये है तथा वही ऑफीस की अलमारी में रखे करीब 3,40,000 /- अक्षरे तीन लाख चालीस हजार रूपये रोकड़ी तथा बाहर खड़ी मोटर साईकिल पेशन प्रो पंजीयन नंबर एमएच 04 एफ क्यू 5985 व स्कूटी एक्टिवा 6जी STD पंजीयन नंबर आरजे 43 एसडी 9918 व ऑफीस में – लगा केमरों का सेटअप बॉक्स भी चुरा कर ले गये
इसी तरह इस मकान के पिछे रहवासी हनुमान पुत्र हरचनराम उदानी ( विश्नोई) के मकान के ताले तोड़कर करीब 50 हजार रोकडी, 25 तोला चांदी गहने व करीब 1 तोला सोने के गहने चोरी कर ले गये। चोरों ने एक ओर पास के मकान कमल एच व्यास का मकान जिसमे किरायेदार रहते है उसके भी ताले तोड़े लेकिन वहां कुछ भी चोरी नहीं हुआ।
सुबह जब घर वालो को चोरी होने का पता चला तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना विवेक पुत्र भोमराज बोहरा ओर हनुमान पुत्र हरचनराम विश्नोई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।