

जयपुर स्टार अवार्ड कल शाम खातीपुरा स्थित यश रीजेंसी में हुआ बड़े बड़े मुख्य अतिथियों के आने का दावा किया पर सिर्फ देवस्थान विभाग से एस.डी शर्मा ही मुख्य वहां दिखाई दिए वह भी वहां की व्यवस्थाओं से खफा नजर आये जहाँ गणपति वंदना को पाश्चात्य रंग में विदेशी स्टाइल के डांस के साथ पेश किया गया था वही सम्बल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी पोल खुलती देखकर मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे