फिर डराने आ रहा है भूतनाथ !


एक बार फिर फिल्मी परदे पर भूतनाथ बच्चों को डराने आ रहा है। बच्चे इस भूतनाथ से भले डरे नहीं, परंतु इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। बी आर चैपड़ा के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बार फिर बच्चों के लिए मनोरंजन का तड़का लगाने आ रहे है। भूतनाथ की तीसरी कड़ी जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसकी स्क्रीप्ट लगभग तैयार है। इसकी खबर की पुष्टि कपिल चैपड़ा ने दी। गौरतलब है कि इस फिल्म की पहली कड़ी विवेक षर्मा के निर्देषन में 2008 में आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अमिताभ बच्चन के साथ जूही चावला और शाहरूख खान के काम को भी काफी सराहा गया था।