

मनीला 13 नवम्बर। ‘माबुहय नरेंद्र मोदी , प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया’ और’ लांग लिव प्राइम मिनिस्टर मोदी’के शीर्षक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलीपींस के अखबारों के विज्ञापनों में छाये रहें।
एक अन्य शीर्षक में लिखा है, फिलीपींस में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक प्रक्रिया प्रबंधन उद्योग श्री मोदी का हार्दिक स्वागत करता है। एक अखबार में एक पृष्ठ के विज्ञापन में फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स ऑफ फिलीपींस ने भी श्री मोदी का स्वागत किया। फेडरेशन ने बधाई संदेश में कहा , भारत और फिलीपींस के इतिहास के इस विशेष मौके पर प्रधानमंत्री के यहां आगमन से हम सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। फिक्की ( फिलीपींस ) की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया, हमारा चेंबर फिलीपीनी व्यापार क्षेत्र को आगे बढ़ाने में अगुवाई के लिए सक्षम है तथा दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
फिलीपींस ने भारत को कहा धन्यवाद : फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने मरावी शहर में इस्लामिक माउते समूह के आतंकवादियों से लड़ने में मदद करने के लिए भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री दुतेर्ते ने आज यहां दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के 31 वें सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा, हम मरावी शहर की स्थिति से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों की ओर से की गयी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा, कुछ समय पहले फिलीपींस की सरकार ने सैन्य कार्रवाई के द्बारा मरावी शहर को इस्लामिक स्टेट से संबंधित आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराया था। हमारे आसियान के भाइयों ने विस्थापितों के लिए सहायता सामग्री के साथ अन्य बहुमूल्य सहयोग तथा सैन्य अभियान को मजबूत बना कर हमारी मदद की। अब हम वहां के लोगों की जिदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने गत जुलाई महीने में आतंकवाद से लड़ने के लिए फिलीपींस को 3.2 करोड़ की आर्थिक सहायता मुहैया करायी थी। यह पहला मौका था जब भारत ने आतंकवाद से लड़ने के लिए किसी को आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी।