

बीकानेर। गौतम नारायण सेना 108 की टीम ने शोभा यात्रा के लिए आसपास के प्रत्येक गांव व ढाणियों में पीले चावल देकर यात्रा को सफल बनाने का निवेदन किया। जिसमे लोगो ने भी उत्साहपूर्वक यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया और साथ ही परिवार सहित यात्रा शामिल होने के लिए सहमति दी।
गौतम नारायण सेना 108 के अध्यक्ष राजू महाराज ने बताया कि इस बार गौतम नारायण सेना 108 के सभी कार्यकर्ता तन, मन और धन से यात्रा को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है। हमने 10 समूह बनाये है जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यात्रा को लेकर समाज के लोगो में भी काफी उत्साह है। यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज की युवा टीम युद्ध स्तर पर लोगो से संपर्क कर रहे है। कार्यक्रम में धीरज पंचालिया, शिव शंकर बच्छ, नेमीचंद पाणीचा, गोपाल शर्मा, शिवराज पंचालिया, बिज्जू प्यारे, मगन महाराज, विजय उपाध्याय, समाजसेवी प्रहलाद जोशी, रमेश जाजड़ा, नंदू गालरिया, महादेव शर्मा, शिवदयाल बच्छ, शिवशंकर उपाध्याय, दिनेश जोशी, गणेश पाणीचा उपस्थित रहेंगे।