

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व PCC अध्यक्ष सचिन पायलट ने निजी डॉक्टर्स संघर्ष समिति के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही कहा कोई भी अड़ियल रवैया न रखें और बातचीत से मामला सुलझाना चहिए।
डॉक्टर्स से मिलने के बाद पायलट ने प्रेसवार्ता में कहा कि राइट टू हेल्थ हमारी सरकार की एक अच्छी पहल है, परंतु आज डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण जो नुकसान आम जनता को हो रहा है हमको उसका भी ध्यान रखना होगा। पायलट ने कहा कि डॉक्टर्स भी जन सेवा का काम कर रहे हैं। हमारा फर्ज है कि हम उनकी भी बात को सुनें और संभव समाधान निकलने का प्रयास करें।
पायलट बोले कि हमने राइट टू एजुकेशन दिया। राइट टू सोशल सिक्योरिटी दिया। उसी प्रकार राइट टू हेल्थ भी एक बेहतरीन बिल है, परंतु अगर किसी को उससे कोई समस्या हो रही है तो हमको उसकी बात सुनकर हल निकालना चाहिए। सचिन पायलट ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि किसी को भी अड़ियल रवैया नहीं रखना चाहिए, बातचीत होनी चाहिए।
अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डॉक्टर्स की मुलाकात नहीं हो पाई है,चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा डॉक्टर्स से बातचीत को तैयार हैं, परंतु बिल वापसी पर कोई भी चर्चा नहीं होगी वो स्पष्ट कर चुके हैं।