राजस्थान में कांग्रेस का सत्याग्रह


जयपुर में राहुल गांधी के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसी नेताओं ने ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया जहां जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर सुबह 10 बजे पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता जुटे |

गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर सभी जिला इकाइयों के द्वारा मुख्यालय पर सत्याग्रह आयोजित किया जा रहा है. महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आयोजित किया जा रहा है.पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं भाजपाई षडयंत्र के तहत समाप्त करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति का विरोध किया जा रहा है. डोटासरान ने आरोप लगाया कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है,सत्याग्रह कर रहे नेता शाम 5 बजे तक बैठेंगे|

डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी सवाल नहीं पूछ सके इसलिए पहले बीजेपी ने लोकसभा नहीं चलने दी और बाद में गलत तरीके से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. वहीं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया? राहुल गांधी ने किसी जाति को चोर नहीं कहा था |डोटासरा ने कहा कि बीजेपी व केंद्र सरकार की तानाशाही और हिटलर शाही के खिलाफ यह आंदोलन है और सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है, डराना और झुकाना चाहती है लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस डरने वाले नहीं है|

वही खाचरियावास ने कहा कि अडानी घोटाले पर आवाज उठाना कोई गलत बात नहीं है और राहुल गांधी लगातार इस पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है और घोटालों में लिप्त रही है. खाचरियावास ने कहा कि अगर अडानी मामले पर जेपीसी नहीं बनती है तो फिर सुप्रीम कोर्ट से सच सामने आ ही जाएगा|