

जयपुर। राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है वही डेंगू ने भी लोगो को लपेटे में लेना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीते तीन महीनों में डेंगू को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राजस्थान में अब तक स्वाइन फ्लू से 104 लोगों की मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग स्वाइन फ्लू को रोकने में बिलकुल नाकाम साबित हुआ लेकिन अब एक और मौसमी बीमारी चुनौती बन गई है।
जानकारी के अनुसार इस साल डेंगू के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 800 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस मामले में जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, अजमेर सबसे प्रभावित जिलों में शामिल हैं।
डेंगू होने के मुख्य कारण-
चिकिसकों के अनुसार डेंगू होने का मुख्य कारण घरों में गंदगी होना और गंदा पानी का जमा होना है। डेंगू के मामले हमेशा बारिश के बाद सामने आते हैं। लेकिन इस बार जनवरी, फरवरी, मार्च में भी डेंगू के मरीज आ रहे है। जिसका कारण फरवरी और मार्च के महीने का तापमान बताया। गंदे पानी में जमे लार्वा को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले की तरह एक बार फिर ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत प्रदेश स्तर पर कर रहा है। जिसमें डेंगू मलेरिया के साथ-साथ स्वाइन फ्लू की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।