

लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की और तिरंगा उतारने की भी कोशिश की |
भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है,वही लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया, रविवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथियों ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतारने की कोशिश की. घटना का वीडियो भी सामने आया है,भारत ने इस हरकत पर सख्त नाराजगी जाहिर की है और सुरक्षा के मसले पर ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया है, भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान ये लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे और गालियां भी बक रहे थे |
भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत को ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार की बेरुखी देखने को मिली है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है, सूत्रों ने कहा कि ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को घटना के मद्देनजर विदेश मंत्रालय में तलब किया गया क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं|
एलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं,यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ सामने आए वीडियो में देखा गया कि टूटी हुई खिड़कियों और ‘इंडिया हाउस’ की इमारत पर कई सारे लोग चढ़े हुए थे. घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है. लंदन पुलिस ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने कहा कि उसे इलाके में हुई एक घटना की जानकारी मिली है लेकिन उसने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है |