

कलम ए राजस्थान,जयपुर,राजस्थान,kalamerajasthan.com
शारदा विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) के कृषि विज्ञान महाविद्यालय में इस वर्ष पासआउट हो रहे छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार जयसवाल के अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. आलोक गुप्ता व महाविद्यालय की डीन डॉ. डॉली वाथल धर मौजूद रही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मिस फ्रेशर (यूजी) मेघा सेंगर मिस फ्रेशर (पीजी) आर्शी तो वही मिस्टर फ्रेशर (यूजी) आदित्य वत्स व मिस्टर फ्रेशर (पीजी) प्रसून कुमार सिंह बने। इसके साथ ही मिस व मिस्टर गोर्जियस ऋषिका व नितिन राजा बने। कार्यक्रम के संचालन में श्री हरि, प्रभा, सुबास, अवंतिका, नेहा, आनंद ने मुख्य रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रो. सलीम, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. आस्था गुप्ता, डॉ. स्वाती, सविता शर्मा, शंकर, त्रिपति, मेघना, सोनू, किशन सिंह, अभिनाश सिंह, निखिल, रीतश्री, प्रगति, अंकित आदि मौजूद रहे।