सरकार-चिकित्सकों की वार्ता में मरीज हुए बेहाल


जयपुर। प्रदेष के अस्पतालों में सेवारात चिकित्सकों और सरकार के बीच मांगों पर समझौता नहीं होने से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई है। देर रात तक सरकार और चिकित्सकों के बीच वार्ता बेनतीजा निकली। वार्ता में कोई भी निर्णय नहीं होने से लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने आज चिकित्सकों को काम पर आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सक काम पर नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ आवष्यक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने डाक्टर्स की हड़ताल के मामले में दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने इस नोटिस का 15 नवंबर तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार डाक्टरों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस भेज कर काम पर लौटने के लिए कहे। इस पर भी वे काम पर नहीं लौटते हैं तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाए। इस मामले की सुनवाई अब 15 नवंबर को होगी।