सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा है आंदोलन


सुजला नागरिक परिषद के तत्वाधान में आज जयपुर में रहने वाले सुजलावासियों ने काली पट्टी बांध कर मुख्यमंत्री द्वारा नए जिलों के गठन में सुजला क्षेत्र की अनदेखी करने पर विरोध जताया।
परिषद् के संयोजक शिव शंकर शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ सुजला क्षेत्र में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने के लिए जयपुर में रहने वाले क्षेत्र के लोग सामूहिक रूप से और व्यक्तिगत रूप से विभिन्न विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
सुजला नागरिक परिषद की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) इकाई कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को श्री मनोज पारीक,ओम प्रकाश बोहरा, हरिशंकर दाधीच,गोपाल स्वामी,मनोज स्वामी की अगुवाई में ज्ञापन सौप कर मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व.मा भंवरलाल के निर्वाचन क्षेत्र की जानबूझकर अनदेखी करने के मामले में दखल देकर सभी मापदंडों पर खरे उतरने वाले सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग करेगी ।
सुजला नागरिक परिषद् की आज हुई बैठक में विभिन्न विरोध कार्यक्रम आगामी दिनों में करने का निर्णय किया गया।
बैठक में एडवोकेट सुनील त्यागी,अजीत पारीक,राजकुमार मालानी,विनीत अग्रवाल,तपन जैन,ताराचंद कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।