

भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाइवे पर गांव ताहरपुर के पास सोमवार रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
बयाना तहसील के गांव मावली निवासी विक्रम जाटव (30), रवि जाटव (19) एवं भगवान सिंह जाटव (20) बाइक से रात 8 बजे के करीब अपने गांव से सूरौठ थाने के गांव जगर में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। भरतपुर गंगापुर मेगा हाईवे पर ताहरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक उनकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूरौठ थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली सहित काफी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा शवों को हिंडोल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी कर कई वाहन चालकों से पूछताछ की, किंतु टक्कर मारकर भागने वाले वाहन चालक का सुराग नहीं लग सका।
थाना प्रभारी शरीफ अली ने बताया कि पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है। दुर्घटना का पता लगते ही क्षेत्र के काफी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बताया गया कि मृतक तीनों युवक एक ही परिवार से संबंधित थे। दुर्घटना मैं युवकों की मौत का पता जब परिजनों को लगा तो मावली गांव में मातम छा गया।