
बीकानेर : केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आज गंगाशहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री मेघवाल का पाबु चोक स्थित बाबो भली करे डिपार्टमेंट स्टोर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
मेघवाल का स्वागत बाबा रामदेव जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मंत्री का अभिवादन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने मेघवाल के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री मोहन सुराणा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ , भाजपा नेता मदन गोपाल लावट , गौरीशंकर नाई , मूलचंद देया, सुनील मारु , मोतीलाल सोनी, जयकिशन सोनी, मोहित सोनी , निखिल गोरव , युवराज सोनी , विमल पारीक और अजय लावट सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंत्री मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगाशहर और बीकानेर की जनता का स्नेह ही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सभी से एकजुट होकर विकास के कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।

