

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखरी टेस्ट मैच को श्रीलंका हार से बचाने में कामयाब रहा और इस मैच को ड्रॉ करवाकर सीरज को 1/0 से गवाना पड़ा। जानकारी के अनुसार कूल्हे में तकलीफ के कारण रिटायर्ड हर्ट होने वाले धनंजय डिसिल्वा के शतक और पदार्पण कर रहे रोशन सिल्वा की जुझारू पारी से श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां भारत को जीत से वंचित करके मैच ड्रॉ कराया लेकिन वह मेहमान टीम को श्रृंखला 1-0 से जीतने और ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड के बराबरी करने से नहीं रोक पाया।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के नाम पर लगातार नौ श्रृंखला जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने यह कारनामा 2005 से 2008 के बीच किया था। भारत के विजय अभियान की शुरूआत 2015 में श्रीलंका की सरजमीं पर हुई जब कोहली की अगुआई में टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती और तब से भारत की जीत का क्रम जारी है। डिसिल्वा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 219 गेंद में 15 चौंकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 112 रन भी जोड़े।