राहुल गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी 17 मई को रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में होने वाले ‘जन स्वराज’ सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

उसी दिन वह सरगुजा जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ‘किसान आदिवासी’ रैली में भी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वह बिलासपुर जिले में एक जंगल सत्याग्रह आदिवासी रैली में शामिल होंगे।

वर्ष 2013 में 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 49 सीटें हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी।