

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को अलवर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 15 अन्नपूर्णा रसाई वैन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक माह में यह उनका तीसरी बार अलवर दौरा है। अलवर में उपचुनाव होने हैं। महंत चांदनाथ के निधन के बाद यह सीट खाली है। यहां उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है।
सीएम के दौरे के दौरान जिले के अफसर- विधायक उनके साथ मौजूद रहे। जिले के विकास के लिए अलवर में आज मैराथन मीटिंग्स का दौर चलेगा।