

बीकानेर। 18 मार्च को गौतम जयंती पर गौतम नारायण सेना 108 द्वारा विशाल वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी। गौतम नारायण सेना के जिला अध्यक्ष राजू महाराज के नेतृत्व में यात्रा गंगाशहर से होते हुए गौतम भवन करमीसर रोड तक जाएगी। इसी बीच विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में गौतम सर्किल पर यात्रा का स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र जाजड़ा ने दी। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी, रमेश जाजड़ा, नंदू गालरिया, महादेव शर्मा, शिवदयाल बच्छ, शिवशंकर उपाध्याय, दिनेश जोशी, गणेश पाणीचा सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहेंगे।