जयपुर जिले में 23 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त


जयपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर जयपुर जिले में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए चल रहे विशेष अभियान में गुरूवार को नगरपालिका क्षेत्रों में 23.1 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किया गया। इसे मिलाकर जिले में अभियान के पहले चार दिनों में अब तक 473 किलोग्राम प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किया जा चुका है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गुरूवार को बगरू नगरपालिका के तहत इस अभियान में 3 किलोग्राम, चाकसू नगरपालिका में 2 किलोग्राम, चौमूं में 4.5 किलोग्राम, शाहपुरा में 2.4 किलोग्राम, विराटनगर में 3.5 किलोग्राम, जोबनेर में 3.1 किलोग्राम, साम्भर में 800 ग्राम, किशनगढ़ रेनवाल में 3.5 किलोग्राम तथा फुलेरा में 300 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्ती की कार्यवाही की गई। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों एवं विक्रेताओं से 2 हजार 900 रू. की राशि भी जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। सभी नगर पालिकाओं में यह जब्ती किराना स्टोर, स्टेशनरी की दुकान, क्लॉथ स्टोर, जनरल स्टोर, मिठाई की दुकानों, फैशन स्टोर, ठेले वालो आदि पर की गई कार्यवाही के तहत की गई।