250 साल बाद शनि जंयती पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, राशिनुसार करें ये खास उपाय


इस शनि अमावस्या के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, वट सावित्री, भौमवती अमावस्या और शनि जयंती का का दुर्लभ संयोग बन रहा है।

मेष राशि

अगर आप जीवन में राज्य अधिकार, हर प्रकार की समृद्धि आदि पाना चाहते हैं, तो आज के दिन मत्तगयंद छंद में रचित संकटमोचन हनुमानष्टक की इन पंक्तियों का जाप करें-
देवन आनि करी बिनती तब, छाँड़ि दियो रबि कष्ट निवारो,
को नहिं जानत है जग में कपिद, संकटमोचन नाम तिहारो।

वृष राशि 
अगर आप अपने आपको मानसिक और शारीरिक रूप से हमेशा हष्ट-पुष्ट रखना चाहते हैं और अपनी किस्मत को अपने फेवर में करना चाहते हैं, तो आज के दिन बजरंग बाण में दी गई इन पंक्तियों का जाप करें- धूप देय अरु जपै हमेशा। ताके तन नहिं रहै कलेशा।।

मिथुन राशि 
अगर आपके जीवनसाथी की तरक्की थम सी गई है और अब आपको आगे बढ़ने की कोई किरण नजर नहीं आ रही है, तो आज के दिन बजरंग बाण की इन पंक्तियों का जाप करें।
जनकसुता हरिदास कहावौ। ताकी शपथ विलम्ब न लावो।।

कर्क राशि 
अगर आप अपना तेज कायम करना चाहते हैं और समाज में भरपूर यश-सम्मान पाना चाहते हैं, तो ये सब हासिल करने के लिये आज के दिन संकटनाशक हनुमानष्टक की इन पंक्तियों का जाप करें।

लाल देहलाली लसे, अरु धरि लाल लँगूर।
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।।