नागरिक सुरक्षा विभाग का 55 वां स्थापना दिवस समारोह 6 दिसम्बर को 


जयपुर। नागरिक सुरक्षा विभाग के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। समारोह का आयोजन 6 दिसम्बर, 2017 को निदेशालय नागरिक सुरक्षा, ओ-1, सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर, टीबी सेनेटोरियम रोड़, सुभाष नगर, जयपुर में प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव होंगे। समारोह के दौरान अग्निशमन कर्मचारियों, स्वयं सेवकों द्वारा नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास, मॉक ड्रिल आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।