चूरु जिले की 60 वर्षीय अंजना को 50 साल बाद मिला भूमि का हक


जयपुर। गांव लोणा निवासी 60 वर्षीय महिला अंजना कंवर को अपनी 246 वर्ग गज आवासीय भूमि का 50 वर्षों बाद मात्र 200 रुपये जमा कराने एवं पट्टा मिलने पर वृद्धा का चेहरा बिन बोले अपार खुशी बयान कर रहा था।
चूरू जिले की सुजानगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भानीसरिया तेजवतान में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविर में अंजना कंवर पत्नी लादुसिंह ने शिविर प्रभारी दीनदयाल बाकोलिया के समक्ष अपना दर्द बयान कर पट्टा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने तहसीलदार से मौके पर ही जांच रिपोर्ट प्राप्त कर हाथो-हाथ 200 रुपये जमा कर पट्टा जारी करने के निर्देश दिये। पट्टा प्राप्त कर वृद्धा की आंखो में अपार खुशी के आंसू छलक पड़े और कहा कि आज मेरा जीवन सफल हुआ है।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री बृजेश कुमार मंगल, उप प्रधान श्री दीवानसिंह भानीसरिया, ग्राम विकास अधिकारी श्री रामानन्द सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।