

वेनेजुएला की एक जेल में आग लगने से 68 लोगों की मौत होने की खबर है. घटना बुधवार की है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश में वहां आग लगाई थी जिससे लोगों की मौत हुई. मरने वालों में जेल का दौरा करने गई दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
वेनेजुएला के शीर्ष अभियोजक और कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह ने बताया कि जेल तोड़कर भागने के प्रयास में कैदियों ने एक सुरक्षाकर्मी की बंदूक छीन ली और जेल के गद्दों में आग लगा दी. अधिकारी के मुताबिक कई लोग जलने और कई दम घुटने से मारे गए. घटना की खबर मिलने के बाद अभियोजक तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर बताया, ‘काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं को देखते हुए हमने चार अभियोजकों की नियुक्ति की है, ताकि इन घटनाओं की जांच की जा सके. वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है.’
वेनेजुएला की जेलों में अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं. ताजा घटना उसी का हिस्सा है. पिछले साल अगस्त में वेनेजुएला के शहर एमेजोनस की एक जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई थी. उस घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई थी.