

जयपुर। नगर निगम जयपुर द्वारा विद्याधर नगर जोन में शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए कालवाड़ रोड पर स्थित सात कोचिंग सेंटर सीज कर दिए। यह कार्यवाही सम्पत्ति विरूपण, अवैध विज्ञापन, सड़क पर गंदगी फैलाने के कारण की गई। नगर निगम जयपुर द्वारा शिखर एजुकेशन क्लासेज, सुगम कम्पीटिशन क्लासेज, सक्षम एजुकेशन, अभ्यास कोचिंग सेंटर, नो एरर इंग्लिश क्लासेज, ओशो क्लासेज और उज्जवल क्लासेज को सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान विद्याधर नगर जोन के राजस्व अधिकारी छगन लाल और राजस्व अधिकारी दुर्गा चौधरी मौजूद थे।