गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। अलसुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचने लगे है। मंदिरों को फुलों व गुब्बारों से सजाया गया है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव का घर घर उत्साह छाया है। बाजारों में गणेश भगवान की मूर्तियां, उनके श्रृंगार से लेकर पूजा की सामग्री खरीदने वालों की रौनक छाई है। कस्बे के बिग्गाबास में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में रोशनी, फुलों, गुब्बारों सहित विशेष सजावटी सामानों से मंदिर की सुदंर सजावट की गई है। लोग भगवान गणेश के दर्शन कर लड्डू व पान के भोग लगा रहें है।