राजस्थान न्यूज़ : राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने इस सप्ताह की छठी बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर चीमाराम की 28 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत नई दिल्ली के सक्षम प्राधिकारी के आदेश पर की गई। कार्रवाई चौहटन थाना पुलिस द्वारा की गई है।
कौन है चीमाराम?
चीमाराम, मुकने का तला (लीलसर) का रहने वाला है और लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार, वह चौहटन थाना क्षेत्र का एक हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है।
उसके खिलाफ कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट के तीन मामले और मारपीट के पांच केस शामिल हैं। वह पहले एक लाख रुपये का इनामी अपराधी रह चुका है और कई बार फरार भी हो चुका है।
ड्रग माफिया पर लगातार शिकंजा
पिछले एक सप्ताह में बाड़मेर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह तस्करों की कुल 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां फ्रीज की हैं। इससे इलाके में सक्रिय ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने अन्य तस्करों की पहचान कर ली है और उनकी संपत्तियां जब्त करने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं।
एसपी बोले: नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने साफ किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। बाड़मेर पुलिस का लक्ष्य नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है और यह अभियान तब तक चलेगा जब तक मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग जाती।

