एक शाम माजीसा के नाम एवं पंचम वार्षिको उत्सव का हुआ भव्य आयोजन


एक शाम माजीसा के नाम एवं मंदिर के पंचम वार्षिक महोत्सव पर भव्य जागरण का आयोजन माजीसा मंदिर फीचं में किया गया जिसमें हजारों कि संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया जागरण की शुरुआत मंदिर के गादीपति आईदान महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई सर्वप्रथम भजन गायक राहुल राणा द्वारा गणपति वंदना के साथ भक्ति संध्या की शुरुआत की गई उसके बाद भवानी राणा हनुमान दास वैष्णव एवं अशोक गायणा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर भक्तगण झूमने लगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागरण में आए हुए सभी भक्तों के लिए महा प्रसादी का आयोजन किया गया जिस के लाभार्थी मदन सिंह राजगुरु हनुमान प्रसाद पंचारिया एवं भैराराम बिश्नोई रहें एवं मंदिर में मौजूद सभी भक्तों ने मंदिर में सहयोग किया एवं बोलियां लगवाई