सूरत के एक दिल दहलाना वाला मामला सामने आया, 11 साल की बच्ची से रेप


जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आसिफा के साथ हुए दुष्कर्म को लोग अभी भुला भी नहीं पाए हैं कि गुजरात के सूरत के एक दिल दहलाना वाला मामला सामने आया है। सूरत में एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट समाने आने के बाद उसके शरीर पर चोट के 80 निशान पाए गए हैं। घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है।

बता दें कि सूरत के पांडेसरा स्थित सांई मोहन सोसाइटी के पीछे क्रिकेट ग्राउंड में 6 अप्रैल को एक 11 साल की बच्ची का शव मिला था। पुलिस अभी तक बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है कि बच्ची कौन है। बच्ची के परिवार के बारे में पता करने के लिए पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम रखा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रेप, हत्या और पॉक्सो आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस के हाथों कोई खास सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस केस की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आश्वासन ने दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आठ की साल की बच्ची आसिफा के साथ हुए दुष्कर्म से पूरे देश में आक्रोश है। आसिफा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर पूरे देश में गुस्सा है। लोग आसिफा के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।