

जयपुर। असम सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा असम के पत्रकारों के लिए आयोजित प्रेस ट्यूर के अन्तर्गत शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा से असम के 25 पत्रकारों के एक दल ने भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने विभिन्न जिलों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों और सूचना केन्द्रों के बारे में भी जानकारी दी। जनसम्पर्क आयुक्त ने विभाग की कार्यप्रणाली एवं विभागीय संरचना पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर पत्रकार दल को विभागीय प्रचार साहित्य का सेट भी भेंट किया गया। पत्रकार दल ने असम सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और पत्रकारों के हित में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। पत्रकार दल ने आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त को असम के पारंपरिक दुपट्टा, हैट एवं स्मृति चिह्न भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि असम के पत्रकारों की राजस्थान की यह यात्रा 23 मई से शुरू हुई एवं 3 जून तक चलेगी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री कैलाश यादव, अतिरिक्त निदेशक (सूजस) श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोशी एवं विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।