

बीकानेर। बीकानेर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। तूफान और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हालांकि अभी तक नुकसान की कोई ख़बर नहीं आई है। इस तूफान और बारिश ने लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार बीकानेर में धूल-मिट्टी के गुबार के साथ आए तूफान के बाद अब बारिश शुरू हो गई है। हर ओर अंधेरा छाया हुआ है। कुछ देर पहले आसमान में धूल के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा था।