

वैसे तो यह व्रत सातो दिनों में से किसी भी दिन आ सकता हैं पर क्या आप जानते हैं दिन के आधार पर इस प्रदोष व्रत के क्या-क्या फायदा प्राप्त होते हैं। आज हम आपको बताएँगे दिन के आधार पर प्रदोष व्रत के फायदा के बारे में
1 यदि आप प्रदोष व्रत रविवार के दिन रखते हैं, तो आपको सदैव निरोग सेहत का फायदा प्राप्त होता हैं।
2 यदि आप प्रदोष व्रत सोमवार के दिन रखते हैं तो आपकी मन की इच्छापूर्ति का फायदा प्राप्त होता हैं।
3 यदि आप प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन रखते हैं तो आप को रोगमुक्त सेहत की प्राप्ति होती हैं।
4 यदि आप प्रदोष व्रत बुधवार के दिन रखते हैं तो आपकी सभी प्रकार की कामना सिद्ध होती है ।
5 यदि आप प्रदोष व्रत बृहस्पतिवार के दिन रखते हैं तो आपके शत्रुओं का नाश होता है ।
6 यदि आप प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन रखते हैं तो आपको सौभाग्य वृद्धि का सुख प्राप्त होता हैं ।
7 यदि आप प्रदोष व्रत शनिवार के दिन रखते हैं तो आपको फलस्वरूप पुत्रधन की प्राप्ति होती है ।