बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाही, सूचियां मंगवाई गई


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मे बिना अनुमति शुक्रवार को अनुपस्थित रहे सेवारत चिकित्सको की सूचिया मंगवाई गई है एवं अनुपस्थित रहे चिकित्सको के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमो के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बताया कि गुरूवार को ही बिना अनुमति अवकाश पर रहने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध मे स्पष्ट कर दिया गया था। उन्होने बताया कि शुक्रवार को जयपुर सहित अनेक जिलो मे चिकित्सको ने सामान्य सेवाएं प्रदान की है।

श्री सराफ ने बताया कि चिकित्सको द्वारा सामुहिक अवकाश लेने से मरीजो को अनावश्यक रूप से परेशानियो का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि सेवारत चिकित्सको की अधिकांश मांगे मानी जा चुकी है एवं उनका क्रियान्वयन किया जा चुका है। शेष मानी गई मांगो की क्रियान्विति प्रक्रियाधीन है। इसके बावजूद चिकित्सको का हठधर्मिता पूर्ण रवैया असंवेदशील है।