अभिनेत्री नरगिस फाखरी और अभिनेता उदय चोपड़ा एक बार फिर हुवे साथ


अभिनेत्री नरगिस फाखरी और अभिनेता उदय चोपड़ा के बनते-बिगड़ते रिलेशनशिप की खबरें फिल्मी गलियारों में काफी सुनी गई हैं। जहां कुछ समय पहले तक यह खबर आ रही थी कि उदय से शादी के इंकार करने के बाद दोनों का ब्रेकअप होने से नरगिस सबकुछ छोड़छाड़ कर वापस अमेरिका चली गईं। वहीं अब ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर दोनों साथ हो गए हैं। हाल में आई रिपोर्टों के मुताबिक, जहां पिछले कुछ समय से दोनों को एकसाथ क्वॉलिटी टाइम बिताते देखा गया है। वहीं बॉलिवुड में आजकल यह चर्चा गर्म है कि नरगिस, उदय और उनकी मां के साथ उनके मुंबई के जुहू स्थित बंगले में रहना शुरू कर चुकी हैं।