

गौरतलब है कि पिछले दिनों अभिनेत्री महिरा खान और रणबीर कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही थी। जिसमें दोनों सिगरेट पीते नजर आ रहे थे इसके बाद कई तरह की बातें सामने आ रही थी। काफी समय बाद अब माहिरा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि जिस तरह उन तस्वीरों को लेकर मुझे ट्रोल किया गया, उससे मुझे बहुत अपमानित महसूस होता है। बातचीत में माहिरा ने कहा कि, मेरे पूरे करियर में ऐसा पहली बार था, जब मुझसे इस तरह की कोई कंट्रोवर्सी जुड़ी हो। मेरे लिए वह बेहद अजीब स्थिति थी, मुझे इस तरह से विवाद में घसीटा गया। ये काफी हैरानी भरा होता है कि कोई आपके निजी क्षणों को भी फोटो खींचकर इस तरह उन्हें वायरल कर दें।