

बॉलीवुड एक्ट्रैस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी रचा ली हैं। इस शादी की खबर नेहा ने किसी को भी नहीं दी। ये शादी उन्होंने गुपचुप तरीकें से की हैं। बता दें कि नेहा लंबे समय से अंगद बेदी को डेट कर रही थीं। दोनो को अक्सर रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया। नेहा और अंगद ने आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में साथ काम नहीं किया है लेकिन पंजाबी फिल्म रंगीला में दोनों एक साथ नजर आए थे। बताया जाता है कि कुछ कॉमन दोस्तों के चलते दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए।
आपको बता दें कि अनुष्का-विराट की शादी के बाद से ही बॉलीवुड में सिलेब्स की शादिया खासी चर्चाओं में बनी रही हैं। नेहा धूपिया बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा हैं। फिल्मों के अलावा वे एमटीवी पर आने वाले शो रोडिज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अंगद ने मॉडलिंग के साथ ही कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया हैं। अंगद ने रेमो डीसूजा की फिल्म फालतू से बॉलीवुड में कदम रखा हैं। पिंक, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।