

बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना रिश्ता रहा है। विराट -अनुष्का हों या गीता – भज्जी। लिस्ट बहुत लंबी है , जब क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड की हसीनाओं पर आया हो। ऐसी ही एक जोड़ी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं , जो है क्रिकेटर के एल राहुल और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की। क्रिकेटर के एल राहुल के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने पहली बार मीडिया में खुलकर बात की है। निधि ने कहा ‘मैं और राहुल एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। हम एक दूसरे को तब से जानते हैं, जब ना तो वो क्रिकेटर थे और मैं एक्ट्रेस।’ हाल ही में इन दोनों को मुंबई के बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट किया गया। जिसके बाद इनके लिंकअप की खबरें मीडिया में आनी शुरू हो गईं। इस मौके पर केएल राहुल व्हाइट टीशर्ट और जींस में दिखाई दिए तो वहीं निधि क्रॉप टॉप और जींस में नजर आईं।
मुन्ना माइकल से निधि ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू .
निधि अग्रवाल ने फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में निधि के साथ टाइगरश्रॉफ थे। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। निधि बेंगलुरु की रहने वाली हैं, और बॉलीवुड में आने से पहले मॉडल रह चुकी हैं। वहीं के एल राहुल टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में शुमार हैं। आईपीएल 11 में राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले।