एक्ट्रेस श्रेनु पारिख का घूमर डांस वीडियो


इन दिनों फिल्म पद्मावती का विरोध जमकर हो रहा है । फिल्म को लेकर खूब बवाल हो रहा है । वहीं फिल्म के घूमर गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी है । फिल्म का ये गाना हर तरफ छाया है । दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए इस गाने को लेकर लोगों में खूब दीवानगी देखने को मिल रही है । आलम ये है कि गाने को लेकर भी बवाल हो रहा है । लेकिन इस गाने का खुमार इन दिनों बॉलीवुड के साथ साथ टीवी की हसीनाओं पर भी चढ़ा हुआ है ।

?????? ☺️☺️☺️ Outfit @avnni_kapur_official Jewellery @adan_creation_

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

हाल ही में सीरियल इश्कबाज की गौरी यानि एक्ट्रेस श्रेनु पारिख का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में आपकी प्यारी गौरी घूमर गाने पर थिरकती दिख रही हैं । उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धीरे धीरे काफी वायरल हो रहा है । वैसे भी इन दिनों घूमर गाने पर हर कोई घूमर कर रहा है । फिलहाल पद्मावती का विवाद थमा नहीं है । फिल्म की रिलीज का भी कोई अता पता नही है । देखते हैं कि आखिर ये फिल्म कब रिलीज होती है ।