

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान तकरीबन पांच साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। आपको बता दे की सोनल चौहान ने वर्ष 2008 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जन्नत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सोनल ने बुड्डा होगा तेरा बाप और थ्रीजी फिल्म में काम किया।
सोनल चौहान तकरीबन पांच साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। वह बहुत जल्द ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में काम करने जा रही हैं। सोनल एक शॉर्ट फिल्म के साथ यू-ट्यूब पर डिजिटल डेब्यू की शुरुआत कर रही हैं। सोनल ने शॉर्ट फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और बहुत जल्द ही यह फिल्म यू-ट्यूब पर रिलीज होगी।
सोनल की यह शॉर्ट फिल्म तकरीबन सात मिनट की होगी और यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगी। यह एक डिजिटल कैम्पेन है। इस की कहानी मानवतस्करी के इर्दगिर्द घूमती है इस शॉर्ट फिल्म में सोनल एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) कार्यकर्ता के किरदार में नजर आएंगी। सोनल चौहान बहुत जल्द ही जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में नजर आएंगी।