लघु फिल्म ‘नीतिशास्त्र’ में दिखेंगी अभिनेत्री तापसी पन्नू


अभिनेत्री तापसी पन्नू लघु फिल्म ‘नीतिशास्त्र’ में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि उन्हें कहानी सुनाना और बेहतरीन कहानियों का हिस्सा बनना पसंद है और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।

तापसी ने लघु फिल्म से अपनी पहली झलक साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे अच्छी कहानियां सुनाना और उनका हिस्सा बनना पसंद है और इसलिए मैं पहली बार किसी लघु फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हूं। यह सब इस शख्स के कारण है जिसके दृष्टिकोण और कहानी के चलते मैंने तुरंत ‘हां’ कह दिया, बधाई, कपिल वर्मा। ‘नीतिशास्त्र’ रिलीज हो रही है, 4 जून, 2018।’

यह पारिवारिक फिल्म कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित है और डिजिटल प्लेटफॉर्म रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है।

वर्मा ने इस फिल्म के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करने के लिए तापसी को धन्यवाद दिया। इन दिनों वह 29 जून को फिल्म ‘सूरमा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उनके पास तीन अन्य फिल्में ‘तड़का’, ‘मुल्क’ और ‘मनमर्जियां’ भी हैं।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस