दिल्ली में लागू होगा आॅड-ईवन प्लान!


दिल्ली में एक बार फिर एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर ऑड ईवन लागू करेगी. हालांकि इसमें किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी. यानि पिछली बार की तरह इस बार महिलाओं और दो पहिया वाहनों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

दरअसल, स्मॉग और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए एक्शन प्लान पेश करने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने बुधवार को सुनवाई के दौरान अपना प्रदूषण से निपटने का एक्शन प्लान एनजीटी को दिया. आप दो पहिया वाहनों के लिए ऑड-ईवन में छूट चाहते हैं लेकिन आप दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर रहे कि ये 60 लाख वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण की वजह हैं.