

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र हीराबाग में आयोजित तीन दिवसीय समीक्षा बैठक के दूसरे दिन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, संशोधित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं टीकाकरण कार्यक्रम सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्रीमती गुप्ता ने संयुक्त निदेशकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों से निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर जिलावार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंनेे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के सूचीबद्ध 1200 से अधिक राजकीय व निजी चिकित्सालयों के द्वारा उपचारित लाभार्थी मरीजों के उपचार क्लेम भुगतान, पेंडिंग क्वेरीज सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के लक्ष्यों को अर्जित करते हुए सभी बच्चों को आवश्यक टीके लगवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संशोधित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 1200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के क्लेम एनलिस्टेड कर 20 लाख से अधिक लाभार्थियों को कैशलेस इन्डोर सेवायें उपलब्ध करवायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना में सूचीबद्ध 500 से अधिक राजकीय एवं 700 से अधिक निजी चिकित्सालयों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को कैशलेस इन्डोर सेवायें उपलब्ध करवायी जा रही है।
श्री जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित जिलों में शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किये जाने वाले एनसीएचएन सत्रों की सघन मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएसबीवाई श्री आशीष मोदी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।