आईआईटी जोधपुर में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते सीपीडब्लूडी का अतिरिक्त निदेशक गिरफ्तार


जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार को केन्द्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग(सीपीडब्लूडी) को अतिरिक्त निदेशक(हॉर्टिकल्चर) को जोधपुर में बन रहे आईआईटी के नए भवन में हुए निर्माण कार्य का बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

परिवादी ललित कुमार देवड़ा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि आईआईटी जोधपुर में वह अस्सी लाख रुपए की लागत से लैंडस्केप का कार्य कर रहा है। इसका बिल पास करने की एवज में सीपीडब्लूडी का अतिरिक्त निदेशक(हॉर्टिकल्चर) प्रदीप कुमार दस फीसदी की राशि की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के रूप में आज सुबह ललित कुमार ने प्रदीप को पचास हजार रुपए की राशि प्रदान की। इसके बाद आज शाम साढ़े चार बजे शेष राशि देना तय हुआ। उसके अब तक के 34 लाख रुपए रुपए के बिल पास हुए है। साथ ही बीस लाख रुपए खाते में आ चुके है। इस तरह प्रदीप कुमार ने कुल 5.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। आज एक लाख रुपए देना तय हुआ। आज साढ़े चार बजे आईआईटी परिसर में प्रदीप को पचास हजार की दूसरी किस्त थमाते ही वहां पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. प्रदीप कुमार के पास से आज सुबह लिए गए पचास हजार सहित कुल एक लाख रुपए बरामद कर लिए गए। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।