गधे के नाम पर जारी किया एडमिट कार्ड


जम्मू कश्मीर में इसी महीने होने वाली नायब तहसीलदार की लिखित परीक्षा लिए जारी एडमिट कार्ड को लेकर जम्मू कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। दो साल पहले एक गाय को एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद अब नायब तहसीलदार की परीक्षा के लिए गधे को एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इस बड़ी लापरवाही की वजह से जम्मू कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड की चारों ओर किरकिरी हो रही है।

जम्मू कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कचूर खार(भूरा गधा) के नाम पर एडमिट कार्ड जारी किया है। सोशल मीडिया पर इस गधे के एडमिट कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है और काफी लोग इस तस्वीर को शेयर भी कर रहे हैं। इस बड़ी लापरवाही पर जब बोर्ड को कॉल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा यह हास्यासपद है कि एक गधे के नाम पर एडमिट कार्ड जारी किया गया और फिर बाद में इसे न्यूज बना दिया गया इससे साबित होता है कि हमारे पास कितान फालतू समय है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि इस एडमिट कार्ड को एसएसबी आसानी से डिलीट कर सकता था। क्योंकि ऐसा ही एक मामला साल 2015 में हुआ था। तब एसएसबी ने एडमिट कार्ड को डिलीट कर दिया था।

इससे पहले साल 2015 में एक गाय को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नाम पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। जम्मू कश्मीर व्यवसायिक परीक्षा की ओर से जारी किए इस एडमिट कार्ड में गाय का नाम काचिर गाव बताया गया था। वहीं गुरा दंड नाम के सांड को इसका पिता बताया गया था।