लम्बे समय के बाद साथ नजर आएंगे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित


90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी बॉलीवुड गलियारों में छाई रहती थी। उस दौर में संजय दत्त बॉलीवुड के बेहतर नायकों में से एक थे। उनका नाम उस दौर में कई नायिकाओं के साथ जुड़ा। लेकिन संजय का दिल दिलकश मुस्कान की मलिका माधुरी दीक्षित ने चुराया। परदे पर प्यार करते करते संजय और माधुरी असल जिंदगी में भी एक दुसरे से प्यार करने लगे।

लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी कड़वाहट की वजह से दूरी आ गई और दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। लेनिक अब जो खबर आई है वो बेहद चौंकाने और हैरान कर देने वाली है। जी हां पूरे 21 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आने वाली हैं।

​फिल्म के निर्माता और निर्देशक करण जौहर है और इसका नाम कलंक है आपको बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम शिद्दत था।

करण जौहर ने ये बात पहले ही साफ कर दी थी कि दोनों के सीन साथ में होंगे और दोनों को साथ में काम करने में कोई दिक्कत न आए इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। ये फिल्म करण जौहर के दिल के भी बेहद करीब है और बीते 15 साल से वो इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे।

इस फिल्म को पहले ‘शिद्दत’ नाम से बनाया जा रहा था, जिसमें माधुरी की जगह श्रीदेवी काम करने वाली थी लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी जगह फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री हो गई थी।