आखिर क्यों बुजुर्ग काले धागे को पहनने की सलाह देते हैं, जाने इस बारे में


अक्सर हमने कई लोगों को कहते सुना है कि नज़र उतारने के लिये काला धागा बाँध लो या काला टीका लगा लो। लेकिन क्या आप इसके पीछे की सचाई को जानते है। आखिर क्यों काले रंग के धागे या टीके को बुरी नज़र से बचने वाला माना जाता हैं। नहीं तो चलिए आज इस लेख में हम इस बारे में बात करते हैं-

काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिये ऐसा माना जाता है की काले रंग में सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का समावेश अपने में करने की क्षमता रखता है। इसीलिए किसी भी व्यक्ति को विशेषकर बच्चों को काले रंग का धागा हाथ, पैर या गले में बाँधा जाता है या फिर काला टीका लगाया जाता है।

इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठानो या मांगलिक कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। अगर किसी की कुंड़ली में शनि दोष हो तो उसे काला धागा धारण करना चाहिए।