

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आपको बता दे की लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ 23 फरवरी को रिलीज हुई। फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 45 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
इस तरह यह साल की ऐसी दूसरी फिल्म बन गई है जसिने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है। आपको बता दे की इस साल फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। कोई बड़ा स्टार न होने के बावजूद टकिट खड़िकी पर इस फल्मि के लिए बहुत ही अच्छा रस्पिॉन्स देखने को मिला है।