गोली लगने के बाद पंजाबी सिंगर परमीश ने लिखा यह पोस्ट…


पंजाबी सिंगर और ऐक्टर परमीश वर्मा अब खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार रात उन्हें किसी शख्स ने गोली मार दी थी। उन्होंने लिखा था- ‘बाबा नानक की मेहरबानी से मैं ठीक हूं। सारे फैंस की दुआ से मेरी किसी से किसी भी तरीके की दुश्मनी नहीं है। जिस तरह मेरी मां आज रोई है, वैसे पंजाब के किसी बेटे की मां कभी न रोए। परमीश को गोली लगने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया था।