ऐश्वर्या राय ने कान्स पहुंचकर बालीवुड को दिलाई अंतराष्ट्रीय पहचान


ऐश्वर्या राय ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बालीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलाई। ऐश्वर्या राय का जन्म मंगलुरू में हुआ। ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बनीं। फिल्मी करियर ऐश्वर्या का 1997 में फिल्म “इरुअर” से हुआ। कान फिल्म महोत्सव में ऐश की एंट्री ने नया मकाम जोड़ा। 2002 में पहली बार वो कान्स में पहुंची थी।